यदि एफआइआर दर्ज करने के ऐवज में पुलिस घूस मांगती है तो इसके विरुद्ध शिकायत कहाँ की जा सकती है?जिला पुलिस अधीक्षक के पास रिपोर्ट लिखित में दर्ज कराएं वंहा डायरी में एंट्री कर के अधीक्षक द्वारा सम्बंधित पुलिस स्टेशन को अगली कार्रवाई के लिए भेजा जाता है । यदि फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हो तो उस एरिया की अदालत मे पुलिस को कार्रवाई के निर्देश जारी करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया जा सकता है । अदालत पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दे सकती है, कार्रवाई की रिपोर्ट पेश करने का आदेश दे सकती है और जांच पड़ताल की मोनीटरिंग भी कर सकती है । by समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब If the police asks for a bribe in lieu of filing an FIR, where can a complaint be made against it? By socialist Vanita Kasani Punjab, Submit the report in writing to the District Superintendent of Police and the entry in the diary is sent by the Superintendent to the concerned police station for further action. If there is still no action, then an application can be given to the police of that area to issue instructions to the police. The court can direct the police to take action, order to submit a report of the action and also monitor the investigation. 4
यदि एफआइआर दर्ज करने के ऐवज में पुलिस घूस मांगती है तो इसके विरुद्ध शिकायत कहाँ की जा सकती है?
By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब,
जिला पुलिस अधीक्षक के पास रिपोर्ट लिखित में दर्ज कराएं वंहा डायरी में एंट्री कर के अधीक्षक द्वारा सम्बंधित पुलिस स्टेशन को अगली कार्रवाई के लिए भेजा जाता है । यदि फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हो तो उस एरिया की अदालत मे पुलिस को कार्रवाई के निर्देश जारी करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया जा सकता है । अदालत पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दे सकती है, कार्रवाई की रिपोर्ट पेश करने का आदेश दे सकती है और जांच पड़ताल की मोनीटरिंग भी कर सकती है ।

Comments
Post a Comment