Skip to main content
छेड़खानी पर कानून(धारा 509,294, (वनिता पंजाब) दंड संहिता)शब्द, इशारा या मुद्रा जिससे महिला की मर्यादा का अपमान होयदि कोई व्यक्ति किसी स्त्री की मर्यादा का अपमान करने की नीयत से किसी शब्द का उच्चारण करता है या कोई ध्वनि निकालता है या कोई इशारा करता है या किसी वस्तु का प्रदर्शन करता है, तो उसे एक साल तक की कैद या जुर्माना या दोनों की सजा होगी।अश्लील मुद्रा, इशारे या गानेयदि कोई व्यक्ति दूसरों को परेशान करते हुए सार्वजनिक स्थान पर या उसके आस-पास कोई अश्लील हरकत करता है या अश्लील गाने गाता, पढ़ता या बोलता है, तो उसे तीन महीने कैद या जुर्माना या दोनों की सजा होगी।
Comments
Post a Comment